रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: अवैध कटान की सूचना पर जा रहे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौत

News Desk
2 Min Read

रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: अवैध कटान की सूचना पर जा रहे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौत,अर्टिका और बुलेरो में आमने–सामने टक्कर।

रामनंगर (नैनीताल)- रामनगर में नेशनल हाईवे 309 पर पिरूमदारा के पास सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वनकर्मी मनीष बिष्ट (35 वर्ष) की मौत हो गई,।दुर्घटना मे वन विभाग का बुलेरो वाहन और एर्टिका कार आमने-सामने भिड़ गए, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बुलेरो वाहन में बैठे ड्राइवर सीट पर बैठे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई।
मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, मूल रूप से रामनगर के चिल्लकिया क्षेत्र के रहने वाले थे और तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर में ड्राइवर के पद पर तैनात थे।आज तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह रामनगर से हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बुलेरो वाहन लेकर निकले थे,इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एर्टिका कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में अर्टिका कार में सवार तीन लोग भी बुरी तरह घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने गंभीर हालात देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया,वनकर्मी मनीष की मौत से वन विभाग में शोक की लहर है। उनके घर में भी कोहराम मचा हुआ है। मनीष अपने पीछे एक पुत्र और परिवार को छोड़ गए हैं।

Share This Article
Leave a comment