जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, दो घायल
जोशीमठ प्रखंड के हेलंग उर्गम भर्की मोटर मार्ग पर बीती रात एक टाटा सूमो करीब 60मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी। जिसमें मौके पर 1 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि बीती रात को सूचना मिली कि वाहन संख्या 07TB,0248 टाटा सूमो भरकी मोटर मार्ग पर सड़क से करीब 60मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है। सूचना मिलते ही थाना जोशीमठ से एसएसआई संजय सिंह नेगी पुलिस फोर्स एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची। वाहन में चालक सहित 3 लोग सवार थे, जहां चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। 2 लोग घायल अवस्था में थे, जिन्हे उपचार हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतक का नाम रितेश चौहान,पुत्र दिगंबर सिंह चौहान,निवासी चाई गांव, जोशीमठ,और घायलों