एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन – बीजीआर परिसर, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालयपौड़ी गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बीजीआर परिसर में एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सामाजिक सरोकार, स्वैच्छिक सेवा भावना और पर्यावरणीय जागरूकता को बढ़ावा देना रहा।शिविर की शुरुआत एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विक्रम नेगी के उद्बोधन से हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। डॉ. नेगी ने कहा कि एनएसएस छात्रों को समाज के प्रति जिम्मेदार बनाता है और स्वच्छता, सेवा तथा सद्भाव जैसे मूल्यों को व्यवहार में उतारने का अवसर प्रदान करता है।कार्यक्रम में प्रो. अनूप पांडेय ने छात्रों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए एक प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने युवाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने और पर्यावरण प्रबंधन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रो. पांडेय ने कहा कि छात्र छोटी-छोटी पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।शिविर के अंत में एनएसएस स्वयंसेवकों ने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। विद्यार्थियों ने परिसर के विभिन्न हिस्सों में सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया और स्वच्छ एवं सुंदर परिसर बनाने का संकल्प लिया।शिविर के सफल आयोजन ने छात्रों में नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया। एनएसएस इकाई ने भविष्य में भी ऐसे उपयोगी कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।


