उत्तराखंड(बड़ी खबर) : यहाँ गुजरात से आए यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत !

News Desk
1 Min Read

टिहरी (घनसाली) : टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी मंदिर के समीप मंगलवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में 28 यात्री सवार थे, जो गुजरात से कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए आए हुए थे।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम ने तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना होकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है…जबकि अन्य यात्रियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस दुर्घटना की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर चुकी है। 

Share This Article
Leave a comment