उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश में बालिकाओं के एक भी सैनिक स्कूल नहीं भारत सरकार को भेजा प्रस्ताव -धन सिंह

Dhananjay Dhoundiyal
2 Min Read

उत्तराखंड सैन्य बहुल प्रदेश में बालिकाओं के एक भी सैनिक स्कूल नहीं भारत सरकार को भेजा प्रस्ताव -धन सिंह

सैन्य बहुल प्रदेश उत्तराखंड में बेटियों के लिए देश का पहला सैनिक स्कूल अभी तक खुल नहीं पाया है। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शासन को इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए थे लेकिन शिक्षा मंत्री के निर्देश के एक साल बाद भी प्रस्ताव तैयार नहीं हुआ

आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने 1 जुलाई 2022 को सचिव विद्यालय शिक्षा को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिए थे मंत्री के निर्देश के बाद 11 जुलाई को शासन ने शिक्षा महानिदेशक विद्यालय शिक्षा को पत्र लिखकर राज्य में बालिका सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए एक प्रस्ताव मांगा था और कहा कि प्रस्ताव जल्द भेजा जाए ताकि प्रस्ताव को जल्द केंद्र सरकार को भेजा जा सके लेकिन एक साल बाद भी महानिदेशक से निदेशालय को कोई निर्देश नहीं मिला है

वही कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि इस प्रस्ताव को भारत सरकार द्वारा पास करना है और सरकार से हमारी बातचीत हो चुकी है हमने प्रस्ताव भी भारत सरकार को भेज दिया है आगे उन्होंने कहा कि अब जितने भी सैनिक स्कूल हैं वहां लड़कियों के लिए दरवाजे खोल दिए गए हैं भारत सरकार कई राज्यों में सैनिक स्कूल खोलने की तैयारी में भी है साथ ही साथ हमने भी चार सैनिक स्कूलों का प्रस्ताव भारत सरकार को भेज दिया है।

Share This Article
Leave a comment