हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय ) के डॉ. बी.जी.आर. परिसर पौड़ी में क्रीडा विभाग द्वारा 50वां वार्षिक क्रीडा समारोह का अयोजन

lokjanexpress.com
2 Min Read

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय ) के डॉ. बी.जी.आर. परिसर पौड़ी में क्रीडा विभाग द्वारा 50वां वार्षिक क्रीडा समारोह का अयोजन

लोकजन एक्सप्रेस देहरादून I आज दिनांक 25.11.2025 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय (केंद्रीय विश्वविद्यालय) के डॉ. बी.जी.आर. परिसर पौड़ी मे क्रीडा विभाग द्वारा 50वां वार्षिक क्रीडा समारोह का अयोजन पौड़ी के रांसी स्टेडियम मे किया गया. वार्षिक क्रीड़ा समारोह के मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो.यू.सी.गैरोला के द्वारा मसाल जला कर इस वार्षिक क्रीडा समारोह का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी छात्र खेल भावना से प्रतिभाग करें।कार्यक्रम के प्रथम दिवस में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया, जिसमें 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला में क्रमशः अभिषेक सिंह, अनीश रावत, भोपाल सिंह तथा श्रेया, सिमरन ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया. आगे इस क्रम में गोला फेक पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता में क्रमशः भोपाल सिंह, साहिल, नितिन तथा रिया प्रज्ञा, मानसी डंगवाल, प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे| भाला फेंक प्रतियोगिता के पुरुष एवं महिला में क्रमशः संदीप रावत, अखिलेश, उदय तथा रिया, वाजिया ने प्रथम, द्वितीय तृतीय, स्थान प्राप्त किया| चक्का फेंक प्रतियोगिता के महिला पुरुष में क्रमशः आयुष, नितिन,अखिलेश, तथा ईशा एवं रिया, मानसी डंगवाल ने प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया. साथ ही 400 मीटर तथा 10000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में अखिलेश सिंह,हितेश सिंह तथा सुमित कुमार, प्रवीण, संदीप रावत प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. इस कार्यक्रम के अवसर पर परिसर के पूर्व निर्देशक प्रोफेसर ऐ. के डोबरियाल तथा प्रोफेसर प्रभाकर प्रसाद बडोनी एवं प्रोफेसर एस.सी. गैरोला ने बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु अपने विचार व्यक्त किये. डॉ. सी.बी. कोटनाला एवं प्रोफेसर अनूप पांडे के द्वारा मंच का संचालन किया गया. इस कार्यक्रम में परिसर के कीड़ा सचिव डॉक्टर विपुल, आयोजन समिति के सदस्य डॉ विक्रम सिंह नेगी, महावीर सिंह धनाई, जगदीश रावत, रचेद्र सिंह, विनय कुमार एवं परिसर के समस्त शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा अपना सहयोग दिया.

Share This Article
Leave a comment