राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर में संविधान दिवस पर ‘वंदे मातरम्’ गायन एवं युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन

lokjanexpress.com
2 Min Read

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस l आज दिनांक 26 नवंबर, 2025 को संविधान दिवस के अवसर पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार में प्रातः 09:30 बजे ‘वंदे मातरम्’गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर छात्र-छात्राओं प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा इस गीत का सामूहिक गायन किया गया एवं वीडियो रिकॉर्डिंग तथा जियो टैग फोटोग्राफ लिए गए। इस कार्यक्रम में लक्सर नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष श्री संजीव कुमार उर्फ नीटू मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी एन शर्मा ने की। सभा को संबोधित करते हुए प्रोफेसर वी एन शर्मा ने ‘वंदे मातरम्’ गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर इस गीत के बारे में बहुत सूक्ष्म और महत्वपूर्ण जानकारियां दी। इसके साथ ही महाविद्यालय में एक अन्य कार्यक्रम ‘युवा संसद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रानी धर्म कुंवर राजकीय महाविद्यालय, दल्लावाला, खानपुर के प्राचार्य डॉक्टर आदित्य कुमार मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे। सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर वी एन शर्मा ने की इस अवसर पर युवा संसद प्रतियोगिता में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्र-छात्राओं के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए प्राचार्य महोदय एवं मुख्य अतिथि के साथ ही सभी ने उनकी सराहना की। मंच संचालन महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर उपस्थित प्राध्यापकों में प्रोफेसर सीमा चौधरी, डॉक्टर सुशील भाटी, डॉक्टर स्नेह लता, डॉक्टर शरद कुमार त्रिपाठी, डॉक्टर प्रीति शर्मा, डॉक्टर कनुप्रिया, डॉक्टर गजेंद्र, डॉक्टर मीनाक्षी कश्यप, डॉक्टर दीक्षित कुमार, डॉक्टर विवेकानंद भट्ट, डॉक्टर रुचिका कटिहार उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment