राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर में अभिभावक-शिक्षक संघ का गठन

lokjanexpress.com
2 Min Read

राजकीय महाविद्यालय, लक्सर में आज दिनांक 27 नवम्बर 2025 को अभिभावक-शिक्षक संघ* का विधिवत गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. शर्मा द्वारा की गई तथा कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर संघ की कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें **अध्यक्ष पद पर श्री भूपेन्द्र, उपाध्यक्ष पद पर श्री महक सिंह, मंत्री पद पर डॉ. कनुप्रिया, उपमंत्री पद पर श्री जय प्रकाश तथा कोषाध्यक्ष पद पर श्री आशिष कुमार** चयनित हुए। महाविद्यालय की ओर से डॉ. सुशील भाटी, डॉ. गजेन्द्र सिंह और डॉ. मीनाक्षी कश्यप शिक्षक सदस्यों के रूप में सम्मिलित रहे।अभिभावक-शिक्षक संघ की संयोजक डॉ. कनुप्रिया ने इस अवसर पर कहा कि “अभिभावकों और शिक्षकों का समन्वय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार है। संघ के माध्यम से छात्रहित के मुद्दों पर और अधिक प्रभावी कार्य किया जाएगा।”प्राचार्य प्रो. वी. एन. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि अभिभावकों की सहभागिता से महाविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और अधिक सुदृढ़ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अभिभावक-शिक्षक संघ महाविद्यालय और समाज के बीच मजबूत संवाद स्थापित करते हुए विद्यार्थी-हित में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।कार्यक्रम में अन्य शिक्षकगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें श्रीमती स्नेह लता, डॉ. शरद कुमार त्रिपाठी, डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. रुचिका कटियार, डॉ. दीक्षित कुमार और डॉ. विवेकानंद भट्ट शामिल रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ. सीमा चौधरी एवं डॉ. गजेन्द्र सिंह द्वारा सुचारू रूप से किया गया।

Share This Article
Leave a comment