सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस पंतनगर। बृहस्पतिवार को पंतनगर में विशाल मेगा क्रेडिट लिंकेज कैंप का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं के आर्थिक उत्थान की निरंतर प्रतिबद्धता के तहत, 130 स्वयं सहायता समूहों की 1538 महिलाओं को कुल 3 करोड़ 11 लाख की कैश क्रेडिट लिमिट प्रदान की गई। हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा मंजरी फाउंडेशन और उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सहयोग से आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक, उत्तराखंड ग्रामीण बैंक राजीव प्रकाश एवं हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड, पंतनगर यूनिट हेड अनामिका झा थे।प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए राजीव प्रकाश ने महिलाओं को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अनामिका झा ने सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा सीएसआर के तहत संचालित प्रमुख परियोजना सखी की 115 महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी की।कार्यकम में सीएसआर हेड, हिन्दुस्तान जिंक पंतनगर नमराह यशा, डिप्टी प्लांट हेड मुरुगन मणि, टीम लीडर सखी खेरुल निसा, सीनियर मैनेजर दीपक कोहली, बिजनेस मैनेजर दीपक पांडे एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।


