विकासनगर: सेलाकुई में 10 वर्षीय बालिका के साथ उसके सगे मौसा द्वारा यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया…जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सहसपुर थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र पटेल ने बताया कि एक स्कूल की अध्यापिका ने बालिका की हालत देखकर पुलिस को सूचित किया। बच्ची ने बताया कि आरोपी अक्टूबर माह से उसके साथ गलत काम कर रहा था और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद भी उसकी दुकान खुली थी। इस पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और स्थानीय लोगों ने दुकान के बाहर प्रदर्शन किया। कुछ लोगों ने फ्लैक्स बोर्ड फाड़ दिया और दुकान में तोड़फोड़ की कोशिश की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद कर कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों को शांत कराया।
पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और पीड़िता की मेडिकल जांच प्रक्रिया जारी है।


