टिहरी बांध ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यटन के लिए भी उपयोगी : धामी

lokjanexpress.com
3 Min Read

मुख्यमंत्री धामी द्वारा इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप.2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप.2025 के समापन समारोह में किया प्रतिभाग

लोकजन एक्सप्रेस नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी टिहरी वाटर स्पोर्ट्स में भाग लेने वाली सभी देश विदेश के खिलाड़ियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि तीन सौ से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। टिहरी झील ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है और आने वाले समय में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन व आत्मविास विकसित करते हैं। देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के परिणामस्वरूप हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रदेश में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज प्रगति पर है तथा नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान प्रदान किया जा रहा है। राज्य में 4 खेल कोटा भी लागू किया गया है।पूर्व सीएमडी स्व. आरके बिश्नोई को स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि भगवान उन्हें दिव्य चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। उनके अधूरे कायरे को आगे बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय एवं विदेशी खिलाड़ियों से संवाद किया।इस अवसर पर नरेंद्र नगर इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जौनसारी सांस्कृतिक नृत्य की आकषर्क प्रस्तुति दी गई, जिसमें क्षेत्रीय परंपराओं एवं लोक-संस्.ति की मनोहर झलक दिखाई दी। समारोह में आगमन पर टी एच डी सी की ओर से सीएमडी सीपन गर्ग एवं सीटीओ एलपी जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन रावत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, टीएचडीसी जीएम एम के सिंह सहित अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं जनता उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment