शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, अर्धवार्षिक परीक्षा का बदल गया कार्यक्रम, जानिए कारण
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर जहां तैयारियां जोरों पर हैं, तो वहीं चंपावत और पिथौरागढ़ दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने से शिक्षा विभाग को परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ रहा है, आपको बता दें
कि 13 अक्टूबर से शिक्षा विभाग के द्वारा स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते 13 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा 21 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी, जिसको लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।


