देहरादून में वकीलों की हड़ताल जारी है। बता दें वकील पिछले 20 दिन से नए चेंबर की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज उनके प्रदर्शन को 21वां दिन है।
देहरादून में वकीलों की हड़ताल 21वें दिन भी जारी
वकीलों की हड़ताल 21वें दिन भी जारी है। बार एसोसिएशन देहरादून ने अदालत के सामने हरिद्वार रोड पर धरना देकर चक्का जाम जारी रखने की घोषणा की है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल ने बताया कि उनकी मांगों पर सरकार की ओर से ठोस आश्वासन न मिलने के कारण सांकेतिक चक्का जाम जारी रखने का फैसला किया है।
कोर्ट परिसर में सभी काम ठप
प्रदर्शन के चलते कोर्ट परिसर में सभी कार्य पूरी तरह ठप रहे। बस्ता, टाइपिंग, स्टांप वेंडरों की सेवाएं बंद रहीं और रजिस्ट्रार ऑफिस पर भी कामकाज पूरी तरह बाधित रहा।अधिवक्ताओं की मुख्य मांग है कि नए न्यायालय परिसर के साथ समुचित चैंबर निर्माण की नीति बनाई जाए और बार के साथ समन्वय कर तत्काल अनिवार्य कदम उठाए जाएं।


