लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दुचौड़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वधान में एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन

lokjanexpress.com
2 Min Read

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस I आज दिनांक 1 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों के द्वारा स्वच्छता अभियान से किया गया इसके उपरांत बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया बौद्धिक सत्र का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया l इस अवसर पर प्राथमिकता स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दु से विषय विशेषज्ञों की टीम जिसमें डॉ कृष्ण गुप्ता , स्वाति कनवाल, एवं परिवार नियोजन काउंसलर श्वेता शर्मा के द्वारा एड्स के कारण, बचाव एवं उपचार के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी साझा की गयी l डॉ कृष्ण गुप्ता ने बताया की वर्तमान समय में एड्स का प्रमुख कारण ड्रग्स एब्यूज है l य़ह न केवल उस व्यक्ति के लिए बल्कि पूरी पढ़ी के लिए घातक है l इसके अतिरिक्त प्रोफेसर एल. एम. पाण्डेय, डॉ बिपिन चंद्र जोशी, डॉ सरोज पंत के द्वारा भी इस विषय पर स्वयंसेवियों को जागरूक किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ चंद्रकांता एवं डॉ अजीत कुमार सैनी द्वारा किया गया l इस अवसर पर छात्र अभिभावक संघ के पदाधिकारी, महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.बीना मथेला, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. चन्द्रा जोशी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. इंद्र मोहन पंत, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. कल्पना साह, डॉ. पी सागर, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. मनोज पंत, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. कमलेश्वर त्रिपाठी, डॉ. वीरेंद्र दानू, डॉ. नीता पाण्डे आदि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र संघ पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment