देहरादून में फाटक की केबल टूटने से रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ियां, लोगों की अटकी सांसें

News Desk
2 Min Read

देहरादून में रेलवे फाटक की केबल टूटने से गाड़ियां ट्रैक पर फंस गईं। इस घटना से इलाके में यातायात बाधित हो गया और लोगों में दहशत फैल गई क्योंकि तभी वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस और योग नगरी-हावड़ा के गुजरने का समय हो गया था।

  1. देहरादून में रेलवे फाटक की केबल टूटी
  2. रेलवे ट्रैक पर फंसी गाड़ियां
  3. लोगों में दहशत का माहौल

देहरादून। रायवाला में रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक को उठाने और गिराने वाली केबल अचानक टूट गयी, जिससे दोनों फाटक के बीच में ट्रैक पर कई वाहन फंस गए। तभी वहां से वंदे भारत एक्सप्रेस और योग नगरी-हावड़ा के गुजरने का समय हो गया, जिससे कुछ समय के लिए राहगीरों की सांसे अटक गई।

घटना सोमवार रात्रि करीब 9:30 बजे की है। आनंद विहार से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दून ट्रैक पर और ऋषिकेश से हावड़ा जा रही योगनगरी एक्सप्रेस ऋषिकेश ट्रैक पर लगभग एक साथ रायवाला जंक्शन पर पहुंचने वाली थी, जिसके फाटक कर्मी फाटक को बंद करने की तैयारी में था, उसने जैसे ही फाटक डाउन करना शुरू किया, अचानक केबल टूट गयी।

इस बीच सड़क पार कर रहे कई दुपहिया और चौपहिया वाहन दोनों फाटक के बीच में ही फंस गए। अब जिस पटरी पर ट्रेन को आना था उस पर कार व मोटरसाइकिल खड़ी थीं। वहीं, राहगीर भी भयभीत हो उठे। तभी फाटक पर तैनात कर्मचारी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फंसे हुए वाहनों को बाहर निकालने में मदद की और बमुश्किल फाटक को ऊंचा कर वाहनों को निकलवाया।

सूचना पर जीआरपी रायवाला चौकी से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। समय रहते सभी वाहनों को हटा दिया गया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Share This Article
Leave a comment