आज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा एकदिवसीय नियमित शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया द्वारा स्वयंसेवियों को रा. से.यो. के उद्देश्य, लक्ष्य और महत्व से अवगत कराने के साथ हुई। उन्होंने विद्यार्थियों को MY Bharat Portal के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया एवं उसके लाभों के विषय में भी बताया।इसके उपरांत स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर में **स्वच्छता अभियान** चलाया और परिसर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के लिए व्यापक सफाई कार्य किए।शिविर की विशेष उपलब्धि महाविद्यालय में **किचन गार्डन** की स्थापना रही। स्वयंसेवियों ने पालक, मेथी, टमाटर, मूली, गोभी, धनिया आदि विभिन्न सब्ज़ियों का रोपण किया। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेती के प्रति रुचि और स्वावलंबन की भावना विकसित करना है।महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. वी. एन. शर्मा ने स्वयंसेवियों के उत्साह और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सीमा चौधरी, डॉ मनोज कुमार, श्रीमती स्नेहलता, डॉ रुचिका कटियार एवं कर्मचारीगण श्री अरविंद कुमार, मो. उस्मान, श्री राजकुमार, श्री बाबू उपस्थित रहे। साथ ही डॉ प्रीति शर्मा और डॉ. विवेकानंद भट्ट ने शिविर की गतिविधियों में विशेष सहयोग प्रदान किया।दिन भर चले इस शिविर में स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया एवं स्वच्छ और हरित परिसर के संकल्प को दोहराया।



