गहरी नींद में सो रहा था परिवार, अचानक तीन मंजिला मकान में लगी आग; लपटे देख किसी तरह बचाई जान

lokjanexpress.com
2 Min Read

उत्तरकाशी में एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गहरी नींद में सो रहे परिवार ने आग की लपटें देखकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है और प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद कर रहा है।

उत्तरकाशी में एक तीन मंजिला मकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गहरी नींद में सो रहे परिवार ने आग की लपटें देखकर किसी तरह अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण अज्ञात है, लेकिन माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी होगी। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है और प्रशासन पीड़ित परिवार की मदद कर रहा है।

मध्यरात्रि की घटना

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार मध्य रात्रि को मोरी के डामटी थुनारा में हरपाल सिंह राणा के तीन मंजिला मकान में उस वक्त आग लग गई, जब लोग घरों में गहरी नींद में सो रहे थे, अचानक भवन में आग की लपटे देख गांव वालों का हल्ला सुनकर हरपाल के परिवार ने किसी तरह जान बचाई।

मवेशियों की हुई मौतआग से जहां घर में रखा राशन सामान नगदी जलकर राख हो गया। वहीं, चार बकरियां, 15 मुर्गे तथा दो खरगोश भी जले गये। सूचना मिलते ही मोरी से राजस्व टीम खाद्यान्न व आवश्यक सहायता लेकर शनिवार सुबह मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को सहायता उपलब्ध करवाई।विभाग की टीम को भेजा घटना को लेकर तहसीलदार मोरी सरदार सिंह चौहान ने बताया कि डामटी गांव में आग लगने की सूचना मिलने पर शनिवार सुबह ही राजस्व विभाग की टीम को नुकसान का जायजा लेने भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने पर नुकसान का आंकलन हो पायेगा।

Share This Article
Leave a comment