लोकजन एक्सप्रेस पौड़ी गढ़वाल I आज दिनांक 08.12.2025 को हे०नं०ब०ग०वि०वि०के पौड़ी परिसर में बीoएडo विभाग एवं छबि सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में साइबर क्राइम जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं, शैक्षणिक और शिक्षणेत्तेर कर्मचारियों को डिजिटल धोखाधड़ी, डेटा चोरी जागरुकता और अन्य ऑनलाइन खतरों से बचाने हेतु सूचना जैसी विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी के लिए किया गया ताकि डिजिटल दुनिया में जागरूकता और सुरक्षा बढ़ाई जा सके। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉo अतुल बामराणा ने साइबर क्राइम और सुरक्षा के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ०कृपाल सिंह तोमर ने किया। कार्यक्रम मे क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापन सचिन पाण्डेय तथा दुर्गेश ने किया। इस अवसर पर बीएड विभाग के सभी शिक्षक डॉo दीवान सिंह राणा, डॉo रश्मि नौटियाल, डॉoइंदु रावत तथा श्री प्रशांत डबराल आदि उपस्थित रहे।


