मसूरी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर रविवार, 07 दिसम्बर 2025 को मसूरी क्षेत्र में दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। क्षेत्राधिकारी मसूरी मनोज असवाल जी के निर्देशन में कोतवाली मसूरी पुलिस ने कोल्हूखेत, केम्पटी रोड और जीरो प्वाइंट पर संयुक्त रूप से जांच की।अभियान का मुख्य उद्देश्य संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाना, संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान करना तथा क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना था, जिससे आम जनता में भरोसे की भावना बढ़े।वाहन चेकिंग के प्रमुख आंकड़े*
चारपहिया वाहन: 125*
दोपहिया वाहन: 110*
कुल वाहन: 235
संदिग्ध व्यक्तियों की जांच* कुल 300 लोगों की चेकिंग की गई
चालान कार्रवाई* शराब पीकर वाहन चलाने पर 01 वाहन सीज* कोर्ट चालान: 03* एम.वी. एक्ट के तहत 15 चालान, कुल संयोजन शुल्क ₹10,000* 81 पी. एक्ट में 05 चालान, कुल संयोजन शुल्क ₹1,750चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।


