शौच को गये व्यक्ति को गुलदार ने मार डाला गांव में दहशत का माहौल

lokjanexpress.com
3 Min Read

गुलदार के आतंक से दहशत में ग्रामीण, एक माह में दूसरी घटना
चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र में गुलदार का खौफ थमने का नाम नहीं ले रहा। एक माह के भीतर गुलदार के हमले से दो लोगों की मौत से लोग दहशत में है।

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस I मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे विकासखंड बाराकोट की ग्राम पंचायत च्यूरानी के धरगड़ा तोक में गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान देव सिंह (44) पुत्र कल्याण सिंह निवासी धरगड़ा तोक के रूप में हुई है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह बोहरा ने बताया कि देव सिंह मंगलवार तड़के करीब 5:30 बजे रोज की तरह शौच के लिए घर के आंगन में बने टॉयलेट में गए थे। तभी अचानक गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया और उन्हें घसीटते हुए घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में ले गया।

जब काफी देर तक देव सिंह नहीं लौटे तो उनकी पत्नी उषा देवी बाहर निकली तो उन्हें खून के धब्बे दिखाई दिए। घर का कुत्ता भौंकता हुआ जंगल की ओर दौड़ा। ग्रामीणों ने कुत्ते के पीछे-पीछे जंगल में तलाश शुरू की तो देव सिंह का शव घर से लगभग 200 मीटर दूर जंगल में मिला। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

गौरतलब है कि इसी ग्राम पंचायत च्यूरानी में कुछ महीने पहले भी एक महिला पर गुलदार ने हमला किया था। उस घटना के बाद वन विभाग ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़कर अल्मोड़ा भेज दिया था, लेकिन क्षेत्र में गुलदारों का आतंक फिर बढ़ गया है।

गौरतलब है कि 12 नवंबर को भी लोहाघाट क्षेत्र के मंगोली गांव में एक व्यक्ति को गुलदार ने मौत के घाट उतार दिया था। इस दिल दहला देने वाली घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग रात के साथ-साथ सुबह-शाम भी घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment