दो किमी सड़क से मिलेगा 30 गांवों को लाभ

lokjanexpress.com
2 Min Read

केदारनाथ और रुद्रप्रयाग विधानसभा में बढ़ेगी कनेक्टिविटी, लोगों को अतिरिक्त दूरी नहीं करनी पड़ेगी तय

लोकजन एक्सप्रेस रुद्रप्रयाग। तल्लानागपुर क्षेत्र के मवाधार नामक तोक से चामक गांव तक दो किमी मोटरमार्ग का निर्माण होने से क्षेत्र के 30 गांवों को इसका यातायात का बेहतर लाभ मिलेगा। सड़क निर्माण से केदारनाथ विधानसभा और रुद्रप्रयाग विधानसभा की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही लोगों को अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। राज्य योजना के तहत मवाधार नामक तोक से चामक तक दो किमी मोटरमार्ग के लिए 67.10 लाख स्वी.ति मिली थी। मोटरमार्ग की कटिंग का कार्य शुरू होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है। पहले स्थानीय लोगों के साथ ही विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कोटेवर, चोपड़ा, धारकोट जाना होता था, तो 12 किमी दूरी तय करके कलक्ट्रेट विकास भवन होकर घूमकर जाना पड़ता था, लेकिन उक्त मोटरमार्ग का निर्माण होने से अब सफर आसान होगा।समाजसेवी चंडी प्रसाद सेमवाल ने बताया कि लंबी इंतजारी के बाद मवाधार से चामक लिंक रोड का कटिंग का कार्य शुरू हो गया है। मोटरमार्ग निर्माण होने से तीस गांव को इसका लाभ मिलेगा। चामक से सन दरम्वाड़ी से बजणु बैंड वाली सड़क से इसे जोड़ा जाएगा, ताकि कोटगी में नìसग कॉलेज जाने वाले छात्रों को और आम जनमानस को आवागमन में आसानी हो सके। इस अवसर पर चंडी प्रसाद सेमवाल, मंगन नेगी, अजरुन नेगी, अमित प्रदाली, मानेंद्र कुमार, रामेर सेमवाल, रमेश लाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment