हल्द्वानी में शादी समारोह से वीडियोग्राफी कर लौट रहे 22 वर्षीय योगेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई। मुक्तेश्वर के रहने वाले योगेश रामपुर रोड पर रहते थे। नौ दिसंबर की रात को देवलचौड़ के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उन्होंने 10 दिसंबर की रात को दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हल्द्वानी। शादी समारोह से वीडियोग्राफी करके घर को आ रहे स्कूटी सवार योगेश कुमार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे में योगेश की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम हाउस में योगेश के परिवार वालों का जमावड़ा लगा हुआ है।
योगेश के घायल होने की सूचना मिलते ही आनन फानन में ही स्वजन ने योगेश को रात करीब 12 बजे डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद योगेश का अस्पताल में एक दिन तक इलाज चला। जहां उपचार के दौरान योगेश ने 10 दिसंबर की रात दम तोड़ दिया। योगेश की मौत पर शुक्रवार की सुबह मोर्चरी में परिवार वालों का जमावड़ा लग गया।
स्वजन की मानें तो योगेश घर में सबका लाड़ला था। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी वाहन चालक के खिलाफ कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही अज्ञात वाहन चालक की खोजबीन कर कार्रवाई की जाएगी।


