अग्निवीर भर्ती रैली 15 से 30 जनवरी तक कोटद्वार में

lokjanexpress.com
3 Min Read

कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास कर चुके अभ्यर्थी ही कर सकते हैं प्रतिभागगढ़वाल मंडल के सात जिलों के अभ्यर्थियों के लिए है भर्ती रैलीदेहरादून। कोटद्वार के वीर गब्बर सिंह कैंप में सेना की अग्निवीर भर्ती रैली आगामी 15 से 30 जनवरी तक होगी। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण कर चुके युवा ही इस भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। यह रैली मुख्यालय भर्ती जोन (उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड) के अंतर्गत सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन द्वारा गढ़वाल क्षेत्र के सात जनपदों चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून व हरिद्वार जनपद के युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है।भर्ती रैली में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने बीती 30 जून से 10 जुलाई के मध्य आयोजित ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर यह परीक्षा उर्तीण की है।भर्ती रैली अग्निवीर जनरल डय़ूटी, क्लर्क-एसकेटी, टेक्नीकल व ट्रेड्समैन के पदों के लिए की जाएगी। अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें रैली स्थल पर रिपोर्ट करने की निर्धारित तिथि अंकित होगी।प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर अभ्यर्थी 30 दिसंबर से पहले व्यक्तिगत रूप से सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन से संपर्क कर सकते हैं। इसके बाद सहायता के लिए मोबाइल नंबर 7456874057 पर भी संपर्क किया जा सकता है।अभ्यर्थियों को रैली में सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ उनकी तीन-तीन फोटो कापी लाना अनिवार्य होगा। आवश्यक दस्तावेजों में पैन कार्ड, आधार कार्ड, ऑनलाइन पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, एडमिट कार्ड, 20 रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षिक प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व विद्यालय चरित्र प्रमाण पत्र शामिल हैं। कक्षा आठवीं की मार्कशीट जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापित होनी चाहिए।वहीं धर्म प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र और अविवाहित प्रमाण पत्र ग्राम प्रान/सरपंच द्वारा प्रमाणित होना आवश्यक है। साथ ही रैली सूचना के अनुसार रिलेशन प्रमाण पत्र, एनसीसी व खेल प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करने होंगे। शपथपत्र भर्ती रैली स्थल पर तैयार किया जाएगा। एआरओ लैंसडौन ने सभी उम्मीदवारों को दलालों व एजेंटों से सावधान रहने की सलाह दी है। कहा कि वे केवल आपको धोखा दे सकते हैं। सेना भर्ती पूरी तरह निष्पक्ष, निशुल्क और पारदर्शी तरीके से की जाती है, जिसमें कोई भी युवा अपनी मेहनत और योग्यता के बल पर भर्ती हो सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment