उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने कृषि, उद्यान और पशुपालन विभाग ने 645 पदों पर निकली सीधी भर्ती
इन पदों के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि 27 अक्तूबर तय की है।
भर्ती में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिलेगा
सहायक कृषि अधिकारी के 354 पद,
उद्यान पर्यवेक्षक के 245,
उद्यान निरीक्षक के 27,
सहायक मशरूम विकास अधिकारी के तीन,
सहायक प्रशिक्षण अधिकारी वर्ग-दो के छह,
सहायक पौध सुरक्षा अधिकारी के दो,
पशुपालन विभाग में चारा सहायक वर्ग-दो के तीन पद,
चारा सहायक वर्ग-तीन के पांच पद शामिल हैं
अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.psc.uk.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
खाली पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 से 43 वर्ष निर्धारित है
आयोग के अनुसार, खाली पदों की भर्ती के लिए 300 अंकों की लिखित परीक्षा होगी,
जिसमें प्रश्न पत्र सामान्य ज्ञान 100 अंक और द्वितीय प्रश्न वैकल्पिक विषय 200 अंक का होगा


