युवक ने लाईसेसी रिवाल्वर से स्वयं को मारी गोली, मौत

lokjanexpress.com
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत लॉ कालेज के एक छात्र ने अपनी कनपटी पर लाईसेंसी रिवाल्वर से स्वयं को गोली मार ली। परिजनों के द्वारा उसे गंभीर हालत में उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार विकासनगर के बदामावाला रोड़ निवासी अंश गुप्ता (20) पुत्र विवेक गुप्ता ने शुक्रवार की शाम करीब पांच बजें अपने आप को लाईसेसीं रिवाल्वर से गोली मार ली। घटना के समय उसकी दादी व बहिन घर में नीचे मौजूद थे। जबकि अंश दूसरी मंजिल पर था।गोली चलने की आवज सुन परिजन हरकत में आए, और मौके पर पहुंच कर उसे लहुलुहान हालत में पाया। आनन फानन में परिजनों के द्वारा उसे उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में भर्ती कराया गया। जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।पुलिस के अनुसार ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। कोतवाल विनोद गुंसाई ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।बताया कि जिस लाईसेंसी रिवाल्वर से युवक ने गोली मारी है, वह रिवाल्वर उसके पिता के नाम पर है। बताया कि शव का पंचनामा व पोस्ट मार्टम की कार्रवाई के उपरांत शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा।

Share This Article
Leave a comment