लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणी बड़ौनी जी का जन्मदिवस

lokjanexpress.com
2 Min Read

24 दिसंबर 2025 *महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणी बड़ौनी जी का जन्मदिवस* लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में उत्तराखंड के गांधी इन्द्रमणी बड़ौनी जी के 100वें जन्मदिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ स्व श्री इन्द्रमणी बड़ौनी जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। डॉ कल्पना साह एवं बीएड विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन पांडे द्वारा कुमाऊनी भाषा में इन्द्रमणी बड़ौनी के सम्पूर्ण जीवन वृत्त से अवगत कराते हुए अपनी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रेरित किया। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ बीना मथेला ने अपनी स्वरचित कविता प्रस्तुत की। डॉ रीता दुर्गापाल ने सभी से अपनी जल, जंगल व संस्कृति को बचाने का आह्वान किया। डॉ. राजकुमार सिंह ने स्व श्री इन्द्रमणी बड़ौनी जी की 100वीं जयंती की बधाई दी। डॉ. अनीता सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार प्रकट किया। बीएड छात्राध्यापिकाओं मान्यता भट्ट, मीना भट्ट, श्रेया दुर्गापाल, निहारिका भट्ट, ईशा, काजल वर्मा द्वारा कुमांऊनी सरस्वती वंदना, बी ए की छात्रा यामिनी जोशी व कन्हैया भट्ट ने स्वरचित कुमांऊनी कविता, बी एड छात्राध्यापक भगवंत सिंह बिष्ट, एवं बी ए पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं राजेन्द्र शर्मा, प्रियंका गैड़ा, तनीषा राय, संध्या मेहरा ने कुमांऊनी व गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर डॉ. चन्द्रा जोशी, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. मंजू जोशी, डॉ. इंद्र मोहन पंत, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. संजय काण्डपाल, डॉ प्रदीप मंडल, डॉ. पी सागर, डॉ. सुनीता भंडारी, डॉ. मनोज पंत, डॉ. चंद्रकांता, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. कमलेश्वर त्रिपाठी, डॉ. वीरेंद्र दानू, डॉ. नीता पाण्डे , डॉ जगत सिंह बिष्ट आदि प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र संघ पदाधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.मनोज कुमार जोशी एवं डॉ कल्पना साह ने किया।

Share This Article
Leave a comment