क्रिसमस पर उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति ने मजदूर परिवारों को बांटे कंबल और गर्म कपड़े

News Desk
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्रिसमस डे के अवसर पर जरूरतमंदों के लिए सेवा कार्य किया। 25 दिसंबर को समिति द्वारा गलगोटिया यूनिवर्सिटी के समीप निर्माणाधीन भवन में कार्यरत मजदूरों एवं उनके परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत पहुंचाने के लिए कंबल एवं गर्म कपड़ों का वितरण किया गया।

इस सेवा अभियान के दौरान मजदूरों के बच्चों को बिस्किट भी वितरित की गईं। बच्चों के चेहरों पर खुशी और मुस्कान देखने को मिली, जिसने इस सेवा कार्य को और भी भावपूर्ण बना दिया।

उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति पिछले 13–14 वर्षों से निरंतर निर्माणाधीन इमारतों में कार्यरत मजदूरों एवं निर्धन वर्ग के बच्चों के लिए कंबल, गर्म कपड़े एवं स्टेशनरी वितरण जैसे सेवा कार्य करती आ रही है।

इसी क्रम में गुरुवार को प्रातः लगभग 11 बजे समिति के सदस्य गलगोटिया यूनिवर्सिटी के समीप एकत्रित हुए और आसपास निवास कर रहे मजदूरों को कंबल, स्वेटर, जैकेट सहित अन्य गर्म वस्त्र, वहीं उनके बच्चों को बिस्किट वितरित किए।

उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा निरंतर सामाजिक, सांस्कृतिक एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाती रही है। समिति के सभी सदस्य आपसी सहयोग, एकजुटता और समर्पण के साथ ऐसे सेवा कार्यों को सफल बनाते हैं।

समिति के सदस्यों ने बताया कि इस प्रकार के सेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाई जा सके।

इस नेक कार्य में समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, डीएस नेगी, ललित पडलिया, कृष्णा पन्त, चंद्र नौटियाल, गणेश चंद्र भट्ट, बच्ची राम रतुडी, संतोष शाह, पूरन सिंह पिलख्वाल, हेम चन्द्र भट्ट, केसी पंत, जेपी रावत, हर्षवर्धन जोशी, सुशील डबराल, दिनेश पँवार, दिनेश रावत सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment