देहरादून से सीमा जागरण मंच के पदाधिकारी अतुल डिमरी एवं मितेश सेमवाल जी ने उत्तरकाशी का दो दिवसीय भर्मण एवं प्रवास प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह नेगी जी के मार्गदर्शन एवं अध्यक्षता मे पूर्ण किया। जिसमें उत्तरकाशी में सीमाओं और सीमान्त क्षेत्र की सुरक्षा विकास के लिए गोष्टी की जिसमें चतर सिंह जी जिला संयोजक, गौतम जी जिला प्रचारक, मनोहर श्याम नौटियाल जी प्रबोधन प्रमुख, रमेश सेमवाल प्रचार प्रमुख, चंद्र मोहन पवार युवा प्रमुख( गंगोत्री फिजिकल अकेडमी) उपस्थित रहें इस अवसर पर सीमाओं की सुरक्षा, सीमावर्ती क्षेत्र का विकास, सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजना का लाभ पहुँचाने से जुड़े विषयों के साथ-साथ सीमा जागरण मंच की गतिविधियों, मंच का विस्तार तथा विभिन्न सामाजिक सरोकारों पर सकारात्मक एवं सार्थक संवाद हुवा।गँगोत्री फिसिकल अकेडमी मेँ युवाओं के साथ देश की सीमाओं एवं क्षेत्र की सुरक्षा एवं विकास करने के लिए चर्चा करने के साथ साथ आई टी बी पी के अधिकारीयों के साथ गोस्टी करने के साथ उत्तरकाशी जिले के अंतर्गत सीमान्त ब्लॉक भटवाड़ी ब्लॉक मेँ सीमावर्ती गाँव झाला, जसपुर, शुक्की, पुराली, हर्षिल के लोगों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा तथा उसके समाधान कैसे किया जायेगा पर भी चर्चाऐं की।जिस चर्चा में पदाधिकारियों के साथ जितेंद्र जी खंड संयोजक भटवाड़ी खंड, मोहन सिंह राणा, सौरव राणा ग्राम सुक्खी, अंकित रौतेला, संगीन राणा, अनिल राणा ग्राम जसपुर, उत्तम जी, दीपक राणा, सोनम ,सूरज ग्राम पुराली, अनवीर ग्राम झाला उपस्थित रहें इस अवसर पर सामाजिक एवं सीमावर्ती क्षेत्र का एवं लोगों का विकास एवं सुरक्षा के विषयों को लेकर सौहार्दपूर्ण एवं सार्थक वार्तालाप हुआ। इसके अतिरिक्त आईटीबीपी के अधिकारीयों द्वारा ग्राम पुराली डॉ अक्षय जी के नेतृत्व में पशुओं के लिए चिकित्सक जाँच और दवाइयों के लिए केम्प लगाया गया जिसमें सीमा जागरण मंच द्वारा ग्रामवासियों को क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए जागरूप करने के लिए गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें मंच को आई टी बी पी के टीम का भी सहयोग प्राप्त हुवा।सीमा जागरण मंच सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों का सेनिको के साथ संवाद करवाने का प्रयास निरंतर करती रहती है।




