अल्मोड़ा के भिकियासैंण में हुए बस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 12 घायल हुए। दो गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया, जबकि अन्य को रामनगर और अल्मोड़ा रेफर किया गया। मृतकों का पोस्टमार्टम भिकियासैंण में हुआ। जनप्रतिनिधियों ने खराब सड़कों पर विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल सुधार की मांग की।
भिकियासैंण (अल्मोड़ा)। तहसील क्षेत्र के शिलापानी के पास हुई केमू बस दुर्घटना में कुल 12 लोग घायल हो गए, जबकि सात यात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
घायलों में गंभीर रूप से घायल नंदाबल्लभ और हंसी देवी की हालत चिंताजनक होने पर उन्हें एयरलिफ्ट कर उच्च चिकित्सा केंद्र ऋषिकेश एम्स भेजा गया। नंदी देवी, राकेश कुमार सहित चार घायलों को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से रामनगर रेफर किया गया, जबकि प्रकाश नैनवाल को अल्मोड़ा बेस अस्पताल भेजा गया। शेष पांच घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद उनके स्वजन उन्हें अपने साथ घर ले गए।
सातों मृतकों का सीएचसी में पोस्टमार्टम
दुर्घटना में जान गंवाने वाले सभी सात मृतकों का पोस्टमार्टम भिकियासैंण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में पूरी की गई। पुलिस ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर शवों को स्वजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। अस्पताल परिसर में मृतकों और घायलों के स्वजन मौजूद रहे, जिससे माहौल गमगीन बना रहा। पुलिस और परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


