रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव आगाज

lokjanexpress.com
2 Min Read

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव आगाजउत्तराखंड

लोकजन एक्सप्रेस रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज तैला के पुराने परिसर में आयोजित तीन दिवसीय सिलगढ महोत्सव का रंगारग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। प्रथम दिवस पर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वहीं मेले के प्रथम दिवस पर क्षेत्र की महिला मंगल दल एवं स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले के आयोजन के लिए समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि 2018 में सिलगढ मेले का शुभारंभ किया गया था। जो अब निरन्तर बड़ा स्वरूप ले रहा है। जो कि क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने का कि मेले हमारे संस्.ति के धौतक है। ये हम सभी को आपस मे जोड़े रखते है और हमारी संस्कृति की मुख्य पहचान है।उन्होंने कहा कि तैला वाड़धार मोटरमार्ग के डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 1.98 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके बनने से सिलगढ, बड़मा और बांगर क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय तक आवाजाही करने में आसानी होगी। लस्तर बाँया नहर निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। 110 की डीपीआर बनकर शासन को भेजी गई है।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जिला पंचायत सदस्य निर्मला बहगुणा, मंडल अध्यक्ष विनोद कण्डारी, मेलाध्यक्ष देवेन्द्र भंडारी, मेला संरक्षक ओम प्रकाश बहुगुणा, यशवीर चौहान, सौकार कैंतुरा सहित अन्य मौजूद थे।

Share This Article
Leave a comment