चमोली में दर्दनाक हादसा: 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से महिला की हुई मौत

lokjanexpress.com
2 Min Read

चमोली के गौचर में घास लेने जंगल गई एक महिला की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी। एसडीआरएफ टीम ने दुर्गम क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाकर महिला का शव खाई से निकाला। शव को कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस को सौंपा गया। मृतका की पहचान किरण देवी (38) के रूप में हुई है।

गोपेश्वर: जनपद चमोली के गौचर क्षेत्र में जंगल में घास लेने गई महिला की 100 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना शनिवार शाम करीब 5:40 बजे चौकी गोचर एवं नगर पालिका अध्यक्ष के माध्यम से एसडीआरएफ पोस्ट गौचर को दी गई।

सूचना के अनुसार, दुआ गांव (गौचर) निवासी महिला सुबह जंगल गई थी, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। स्वजन की चिंता बढ़ने पर इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई।इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ पोस्ट गोचर से टीम तत्काल सर्च आपरेशन के लिए रवाना हुई। सघन तलाश के दौरान महिला के खाई में गिरने की पुष्टि हुई, जिसके बाद दुर्गम और कठिन भू-भाग में रेस्क्यू अभियान चलाया गया।

एसडीआरएफ टीम ने अत्यंत चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कड़ी मशक्कत के बाद महिला के शव को खाई से बाहर निकाला और लगभग दो से तीन किलोमीटर पैदल स्ट्रेचर के माध्यम से रोड हेड तक पहुंचाया। इसके बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए शव को जिला पुलिस के सिपुर्द कर दिया गया। मृतका की पहचान किरण देवी (38 वर्ष) पत्नी श्री प्रकाश सिंह, निवासी रावलनगर, गौचर (चमोली) के रूप में हुई है।

Share This Article
Leave a comment