प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर धामी सरकार ने की तैयारी पूरी सीएम धामी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर तैयारियों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे की धामी सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। सीएम धामी ने आज पिथौरागढ़ पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ दौरे के दौरान आदिकैलाश, पार्वती कुंड, गुंजी और जागेश्वर धाम जाएंगे इसके बाद प्रधानमंत्री पिथौरागढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री के दौरे की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव है…राज्य की जनता भी प्रधानमंत्री के दौरे का बेसब्री से इंतजार करती है…मुख्यमंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में बद्रीनाथ, केदारनाथ का तेजी से विस्तार हुआ है
वहीं अब मानसखंड का विकास होगा…प्रधानमंत्री ने मानसखंड के विकास को अपनी प्राथमिकता में रखा है….प्रधानमंत्री के यहां आने से पर्यटन की गतिविधां बढ़ेगी