अंकिता हत्याकांड: CM धामी का बड़ा बयान, कहा- कोई दोषी नहीं बचेगा, माता-पिता की बात मानेगी सरकार

News Desk
1 Min Read

मुख्यमंत्री धामी ने अंकिता भंडारी हत्याकांड को हृदय विदारक बताया। उन्होंने कहा कि सरकार की मजबूत पैरवी से तीन दोषियों को उम्रकैद हुई। हाल ही में जारी एक ऑडियो क्लिप की सत्यता जांचने के लिए एसआईटी गठित की गई है। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा और सरकार अंकिता के माता-पिता की इच्छा के अनुसार निर्णय लेगी।

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या एक संवेदनशील वह हृदय विदारक घटना है। प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले की मजबूती से पैरवी की। इसी कारण तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा हुई है।

मंगलवार को सचिवालय मीडिया हाउस में पत्रकारों से बताचीत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हाल ही में जारी एक आडियो क्लिप की सत्यता जानने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है। सरकार इस मामले में हर तरह की जांच करने के लिए तैयार है। कोई भी दोषी होगा वह छूटेगा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और वह जो चाहेंगे सरकार उस पर निर्णय लेगी।

आगे की जानकारी के लिए जुडे़ रहें हमारे चैनल के साथ हमारे सोशल मीडिया पेज को भी फॉलो करें

Share This Article
Leave a comment