लोकजन एक्सप्रेस देहरादून I उत्तराखंड रुड़की स्थित शैफील्ड स्कूल में 11 जनवरी 2026 को आयोजित पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह–2026 में देहरादून जनपद के शिक्षकों व शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में मूल्य आधारित शिक्षा की बदलती भूमिका” रहा। इस गरिमामयी आयोजन में जीआरडी कॉलेज देहरादून के डॉक्टर सोहन सिंह रावत, डॉक्टर प्रियंका सिंह, उत्तरांचल यूनिवर्सिटी की डॉक्टर सुषमा जयसवाल, डॉ मीरा शर्मा, इंबा कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर विपिन कुमार चौधरी, डायरेक्टर रोहित कौशिक, मिस विपाशा ठाकुर, डॉल्फिन कॉलेज के डॉक्टर अजय कुमार पुंडीर, श्रीमती रुचिका भटनागर, ग्रीन ओशियन अकैडमी के श्री अंकित मित्तल, मिस रितिका नेगी को “शिक्षा श्री” सम्मान से, शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान सीमित संसाधनों में भी गुणवत्तापूर्ण और मूल्यपरक शिक्षा के लिए किए गए उनके सतत प्रयासों का प्रतीक है। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविदों, कुलपतियों और शिक्षा विशेषज्ञों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के भविष्य, तकनीक और शिक्षक की भूमिका पर गहन विमर्श हुआ। देहरादून के इन शिक्षकों को मिला यह सम्मान जिले के लिए गौरव का विषय है।


