देहरादून जनपद के दून हेरिटेज स्कूल, भाऊवाला की शिक्षिकाओं का राष्ट्रीय मंच पर हुआ सम्मान

lokjanexpress.com
1 Min Read

देहरादून जनपद के दून हेरिटेज स्कूल, भाऊवाला की शिक्षिकाओं का राष्ट्रीय मंच पर हुआ सम्मान

संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस। उत्तराखंड रुड़की स्थित शैफील्ड स्कूल में 11 जनवरी 2026 को आयोजित पंचम अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह–2026 में देहरादून जनपद की शिक्षिकाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के युग में मूल्य आधारित शिक्षा की बदलती भूमिका” रहा। इस गरिमामयी आयोजन में *दून हेरिटेज स्कूल* भाऊवाला की शिक्षिका श्रीमती नेहा थापा, श्रीमती निरुपम पाठक, श्रीमती सरिता रतूड़ी, श्रीमती प्रतिभा रानी को *टीचर आईकॉन* व स्वीटी थापा को *आइडियल टीचर* सम्मान से सम्मानित किया गया, इनको यह सम्मान शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया।यह सम्मान उनकी गुणवत्तापूर्ण और मूल्यपरक शिक्षा के लिए दिए गए। यह सम्मान उनके सतत प्रयासों का प्रतीक है। समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए शिक्षाविदों, कुलपतियों और शिक्षा विशेषज्ञों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के भविष्य, तकनीक और शिक्षक की भूमिका पर गहन विमर्श हुआ। देहरादून की इन शिक्षिकाओं को मिला यह सम्मान जिले के लिए गौरव का विषय है।

Share This Article
Leave a comment