लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन

lokjanexpress.com
3 Min Read

दिनांक 12/01/2026लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन l

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस l लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ अनीता सिंह, बी. एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ललित मोहन पाण्डेय, हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीना मैथेला, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन से वक्ता के रूप आयी डॉ सपना एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया l इसके उपरांत स्वयंसेवियों के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया l जिसके अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण एवं महाविद्यालय के आसपास सफाई की गयी l जिसके द्वारा स्वयंसेवी श्रम एवं जीवन कौशल के महत्व को समझ सके l इसके बाद बौधिक सत्र का आयोजन किया गया l जिसमें अजीम प्रेम जी फाउंडेशन हल्द्वानी से विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ सपना द्वारा स्वयंसेवियों को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन वृत्त को विस्तार से बताया गया l इसके साथ ही स्वामी जी के जीवन पर आधारित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी स्वयंसेवियों द्वारा उत्साहपूर्वक सहभागिता की गयी l इसके साथ ही स्वामी जी की शिक्षा उनके दर्शन पर महाविद्यालय के बी. एड. विभागाध्यक्ष डॉ ललित मोहन पाण्डेय एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ मनोज जोशी, बी. एड. विभाग के प्राध्यापक हेम चंद्र पांडेय द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए l कार्यक्रम का संचालन डॉ अजीत कुमार सैनी एवं डॉ सरोज पंत द्वारा किया गया lइस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ भारत सिंह डोबाल डॉ मनोज कुमार पंत, डॉ इंद्र मोहन पंत, डॉ पप्पू सागर, डॉ रीता दुर्गापाल , डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ हेमलता गोस्वामी, डॉ नीलम कनवाल डॉ चंद्रकांता , डॉ मंजू जोशी, डॉ वीरेंद्र सिंह दानू, डॉ जगत सिंह बिष्ट, डॉ सुनीता भंडारी आदि उपस्थित रहे l

Share This Article
Leave a comment