राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार
राष्ट्रीय सेवा योजना
आज दिनांक 16 जनवरी 2026 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा विषय “युवाओं हेतु पोषणयुक्त आहार एवं परिवहन सुरक्षा” एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के अंतर्गत सर्वप्रथम डॉ. प्रीति शर्मा, सहायक प्राध्यापक गृह विज्ञान द्वारा पोषणयुक्त एवं संतुलित आहार विषय पर व्याख्यान आयोजित किया गया। अपने व्याख्यान में उन्होंने युवाओं को प्राकृतिक आहार के महत्व, स्वस्थ खान-पान की आदतों तथा जंक फूड से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी।
इसके पश्चात एनएसएस के स्वयंसेवी अभिगृहित ग्राम भूरना लक्सर पहुँचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों एवं युवाओं को पोषणयुक्त आहार एवं परिवहन सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेवियों ने घर-घर जाकर संवाद किया और प्रत्यक्ष संपर्क के माध्यम से यातायात नियमों के पालन, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के उपयोग का संदेश दिया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए उनके सेवा कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और सेवा भावना का विकास करते हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी. एन. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ एवं पोषणयुक्त जीवनशैली ही सशक्त समाज की आधारशिला है। युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रहना चाहिए, बल्कि उन्हें सामाजिक दायित्वों के प्रति भी सजग होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को अनुशासन, सेवा भावना और सामाजिक चेतना से जोड़ने का सशक्त माध्यम है, जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करती है।”
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर, हरिद्वार में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment


