उत्तराखंड: यहां 50 हजार को रिश्वत लेते, जिला पूर्ति अधिकारी सहित दो गिरफ्तार

News Desk
1 Min Read

हरिद्वार: भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, जिला पूर्ति अधिकारी सहित दो गिरफ्तारहरिद्वार में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी और उसके सहायक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। देहरादून से पहुंची विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई जिला पूर्ति कार्यालय परिसर में की, जिससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया।

विजिलेंस के अनुसार जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य ने एक राशन डीलर से कार्य के बदले 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित राशन डीलर ने इसकी शिकायत विजिलेंस विभाग से की, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर जाल बिछाया।पूर्व नियोजित योजना के तहत जैसे ही जिला पूर्ति अधिकारी श्याम आर्य और उनके सहायक गौरव शर्मा ने रिश्वत की रकम ली, विजिलेंस टीम ने दोनों को रंगे हाथों दबोच लिया। मौके से रिश्वत की पूरी राशि भी बरामद कर ली गई है।

Share This Article
Leave a comment