उत्तराखंड: यहाँ 17 वर्षीय छात्र फंदे से लटका, परिवार में मातम

News Desk
2 Min Read

हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में 11वीं कक्षा का 17 वर्षीय छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। छात्र की अचानक हुई मौत ने परिवार में कोहराम मचा दिया है। यह परिवार का इकलौता बच्चा था।परिवार ने बताया कि बुधवार रात छात्र ने खाना खाकर अपने कमरे में पढ़ाई के लिए गया था। बताया गया कि रात को वह लगभग तीन बजे तक फोन पर किसी से बात करता रहा। सुबह जब उसकी मां कमरे में गईं…तो बेटे को फंदे से लटका पाया। यह दृश्य देखकर मां का होश उड़ गए और घर में चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलने पर रानीपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने कमरे की तलाशी ली…लेकिन मौके से कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। मृतक के पिता फरीदाबाद में निजी कंपनी में नौकरी करते हैं और घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे।

एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या के एंगल पर काम किया जा रहा है, लेकिन मौत के कारणों का स्पष्ट पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। पुलिस घटना की गहनता से जांच कर रही है।

घटना के बाद कॉलोनी और परिवार में मातम का माहौल है और स्थानीय लोग भी इस अप्रिय घटना से स्तब्ध हैं।

Share This Article
Leave a comment