लालकुआं में हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

News Desk
3 Min Read

लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर में एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपती रामनिवास शर्मा और मालती शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मारी और चालक फरार हो गया। दंपती किसी परिचित के अंतिम संस्कार में जा रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फरार वाहन व चालक की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

लालकुआं। नगर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में हुए एक भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार दंपती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। अज्ञात वाहन की तेज रफ्तार टक्कर से यह हादसा हुआ, जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामनिवास शर्मा उर्फ पप्पू (55 वर्ष) अपनी पत्नी मालती शर्मा (52 वर्ष) के साथ स्कूटी से लालकुआं से वीआईपी गेट क्षेत्र की ओर जा रहे थे। बताया गया है कि वीआईपी गेट क्षेत्र में किसी परिचित की मृत्यु होने पर वे वहां जा रहे थे। इसी दौरान ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में पीछे से आए किसी अज्ञात बड़े वाहन ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े और वाहन उनके सर के ऊपर से गुजर गया। दोनों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

हादसे के समय मृतक रामनिवास शर्मा के सिर पर सेंचुरी पेपर मिल का हेलमेट तथा पैरों में सेफ्टी शूज पहने हुए थे, जिससे उनकी पहचान की पुष्टि हुई। रामनिवास शर्मा सेंचुरी पेपर मिल में ठेकदारी कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। उनके परिवार में एक पुत्र पवन शर्मा और दो पुत्रियां हैं, जिनका विवाह हो चुका है।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि फरार वाहन और चालक की पहचान की जा सके। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Share This Article
Leave a comment