अंगीठी का धुआं बना काल, दम घुटने से चार साल की मासूम की मौत, मां गम्भीर

News Desk
2 Min Read

लोकजन एक्सप्रेस नई टिहरी: कोटी कॉलोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। ठंड से बचने के लिए कमरे में जलाई गई अंगीठी का धुआं चार साल की मासूम बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुआ। दम घुटने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

महाराष्ट्र के अहमदनगर निवासी गणेश पालवे सीआईएसएफ में कॉस्टेबल के पद पर तैनात हैं और उनका परिवार कोटीकॉलोनी स्थित सीआईएसएफ कॉलोनी में रहता है। जानकारी के अनुसार, गणेश पालवे अस्वस्थ होने के कारण उपचार के लिए देहरादून गए हुए थे। 16 जनवरी की शाम उनकी पत्नी मोनिका गणेश पालवे (37) ने ठंड से बचने के लिए कमरे में अंगीठी जलाई और रात में उसे भीतर ही रख दिया।अगली सुबह करीब 10 बजे तक जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। दरवाजा खटखटाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर बिस्तर पर मोनिका पालवे और उनकी चार साल की बेटी आर्य गणेश पालवे बेहोशी की हालत में पड़ी मिलीं।

Share This Article
Leave a comment