देहरादून में बच्चों की जान के लिए खतरा बने 76 स्कूल भवन होंगे ध्वस्त, सीएम धामी के सख्त आदेश के बाद जागा सिस्टम

News Desk
3 Min Read

देहरादून में वर्षों से जर्जर स्कूल भवनों में पढ़ रहे बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने 10 दिनों में 100 स्कूलों की रिपोर्ट मंगवाई। जांच में 79 स्कूल भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य पाए गए, जिनमें 13 माध्यमिक और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। 17 आंशिक रूप से जर्जर हैं। 63 स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था हो चुकी है, शेष 16 में भी जल्द होगी। ध्वस्तीकरण के लिए 1 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।

देहरादून। जिले में वर्षों से सैकड़ों बच्चे ऐसे स्कूल भवनों में पढ़ने को मजबूर हैं, जिनकी दीवारें कब गिर जाएं, कोई भरोसा नहीं है। छतों से सरिया झांक रही हैं, बरसात में कमरों में पानी टपकता है और फिर भी पढ़ाई जारी रही। अब इस लापरवाही पर जिला प्रशासन ने निर्णायक प्रहार किया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने जर्जर विद्यालय भवनों को लेकर जीरो टॉलरेंस अपनाया। नतीजा यह रहा कि महज 10 दिनों में 100 स्कूलों की जर्जर भवन रिपोर्ट सामने आ गई, जो वर्षों से फाइलों में दबाकर रखी गई थी।

जांच में चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई।

जिले के 79 विद्यालयों के भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य पाए गए। इनमें 13 माध्यमिक और 66 प्राथमिक विद्यालय शामिल हैं। ये वह भवन हैं, जहां बच्चों का बैठना तक खतरे से खाली नहीं था। इसके अतिरिक्त 17 विद्यालय आंशिक रूप से जर्जर मिले, जबकि आठ स्कूल भवन फिलहाल सुरक्षित पाए गए।जिलाधिकारी ने साफ कर दिया है कि जिन 63 स्कूलों में वैकल्पिक व्यवस्था पहले ही कर दी गई है, वहां तुरंत ध्वस्तीकरण होगा। शेष 16 विद्यालयों में पहले बच्चों की पढ़ाई की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, उसके बाद भवन गिराए जाएंगे।

ध्वस्तीकरण और सुरक्षा कार्यों के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। लोक निर्माण विभाग को सात दिन के भीतर आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि अब किसी भी हाल में जर्जर भवनों में पढ़ाई नहीं होगी।

शिक्षा विभाग, निर्माण एजेंसियों व स्थानीय प्रशासन के बीच जिम्मेदारी तय न होने का खामियाजा सीधे बच्चों को भुगतना पड़ा। हर साल मामूली मरम्मत दिखाकर फाइल बंद कर दी गई, जबकि असल जरूरत भवन खाली कराने और ध्वस्तीकरण की थी। अब जब कार्रवाई शुरू हुई है, तो यह साफ हो गया है कि प्रशासनिक इच्छाशक्ति हो तो 10 दिन में भी तस्वीर बदली जा सकती है।रिपोर्ट व कार्रवाई का खाका79 विद्यालय भवन पूरी तरह निष्प्रोज्य17 विद्यालय आंशिक रूप से जर्जर63 स्कूलों में वैकल्पिक पढ़ाई शुरू16 स्कूलों में जल्द वैकल्पिक व्यवस्था01 करोड़ रुपये ध्वस्तीकरण के लिए स्वीकृत07 दिन में आंगणन तैयार करने के निर्देश

Share This Article
Leave a comment