उत्तराखंड: यहां होटल और दुकान में भीषण आग,करोड़ों की संपत्ति राख

News Desk
2 Min Read

होटल और दुकान में भीषण आग,करोड़ों की संपत्ति राख

रूद्रप्रयाग, केदारनाथ हाईवे से सटे चंद्रापुरी क्षेत्र के गबनीगांव में रविवार देर रात एक होटल और जनरल स्टोर में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग इतनी भयावह थी कि उसने देखते ही देखते पूरे व्यावसायिक प्रतिष्ठान को अपनी आगोश में ले लिया और दुकान के बाहर खड़े दो वाहन भी जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि अग्निशमन दल ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया, जिससे आग पास के रिहायशी इलाके तक नहीं फैल सकी और एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना की सूचना रात्रि करीब 1ः30 बजे जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से मिली, जिसके बाद फायर सर्विस रुद्रप्रयाग और थाना अगस्त्यमुनि की टीमें अत्याधुनिक उपकरणों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचीं। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से बचाव कार्य शुरू किया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए रिन्यू जल ऊर्जा कुंड के कर्मचारियों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई और अपने निजी टैंकरों से निरंतर जल आपूर्ति सुनिश्चित की। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।

हालांकि, इस अग्निकांड में होटल और स्टोर के भीतर रखा करोड़ों का सामान जलकर बर्बाद हो गया है। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि आधी रात को हुई इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अग्निकांड से हुई वास्तविक आर्थिक क्षति का विस्तृत आकलन किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment