राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनएसएस एकदिवसीय शिविर का आयोजन

News Desk
2 Min Read

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनएसएस एकदिवसीय शिविर का आयोजन

आज दिनांक 22 जनवरी को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लक्सर (हरिद्वार) में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत 24 जनवरी को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में *“बालिका स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता”* विषय पर एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत एक बौद्धिक सत्र भी आयोजित किया गया।इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, लक्सर से डॉ. दुष्यन्त चौधरी एवं डॉ. फरहत ने सहभागिता की। उन्होंने स्वयंसेवियों को बालिका स्वास्थ्य, संतुलित पोषण, व्यक्तिगत स्वच्छता एवं अनुशासित जीवनशैली के महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा इससे संबंधित भ्रांतियों को दूर किया।शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया तथा सौंदर्यीकरण कार्य संपन्न हुआ। इसी क्रम में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अतिथियों से पौधारोपण भी करवाया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में बालिका स्वयंसेवियों द्वारा बालिका सशक्तिकरण से संबंधित पोस्टर एवं प्रेरणादायक स्लोगन भी बनाए गए।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वी एन शर्मा ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित इस एकदिवसीय शिविर की सराहना की। उन्होंने *बालिका स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता* जैसे महत्वपूर्ण विषय के चयन को समयानुकूल एवं समाजोपयोगी बताया। प्राचार्य महोदया ने स्वयंसेवियों से आह्वान किया कि वे शिविर में प्राप्त जानकारियों को अपने दैनिक जीवन में अपनाएँ तथा समाज में इसके प्रति जागरूकता फैलाएँ। उन्होंने संतुलित आहार, स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवनशैली के नियमों का नियमित रूप से पालन करने पर विशेष बल दिया।राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कनुप्रिया ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के शिविर में बताई गई सभी महत्वपूर्ण बातों को वे स्वयं अपनाएँ तथा अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु डॉ. सीमा चौधरी एवं डॉ. प्रीति शर्मा जी को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर में स्वयंसेवियों की सक्रिय सहभागिता सराहनीय रही।

Share This Article
Leave a comment