सितारगंज। जंगल से लकड़ी बीनकर लौट रहे दो युवक खेत की तारबाड़ में छोड़े गए बिजली के करंट की चपेट में आ गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा झुलस गया। घायल को उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
शुक्रवार को ग्राम पण्डरी निवासी 35 वर्षीय एजाज पुत्र बन्ने और 40 वर्षीय शकील पुत्र मुन्ने पास के जंगल में लकड़ी बीनने गए थे। शाम को बारिश होने पर दोनों जंगल के किनारे एक खेत के रास्ते घर लौट रहे थे। शकील के पुत्र फरमान ने बताया कि खेत के चारों और तारबाड़ की गई थी, जिसमें बिजली का करंट छोड़ा गया था। खेत के पास पहुंचने से पहले उसके पिता असंतुलित होकर गिर पड़े, जबकि एजाज आगे बढ़ गए। इसी दौरान तार को छूने से एजाज को करंट लग गया। एजाज को बचाने के प्रयास में उसके पिता भी करंट की चपेट में आ गए। बेहोशी से पहले उन्होंने उसे फोन कर घटना की जानकारी दी।
सूचना पर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों को उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एजाज को मृत घोषित कर दिया। देर रात अस्पताल पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने आरोपी किसान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शनिवार को ग्रामीणों ने एसएसआई राजेन्द्र प्रसाद से मुलाकात की। एसएसआई ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


