उत्तराखंड : यहां तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचला, परिवार में कोहराम

News Desk
4 Min Read

सहयोगी संवाददाता लोकजन एक्सप्रेस रानीखेत: बाजार में तेज रफ्तार डंपर ने युवक को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान लव साह। फाइल फोटो जरूरी बाजार निवासी लव साह (33) पुत्र भरत साह के रूप में हुई है। वह रोडवेज स्टेशन के पास दुकान चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

परिजनों के अनुसार, शुक्रवार देर रात भोजन करने के बाद दोस्तों का है फोन आया जिसके बाद लव सदर बाजार की ओर निकला था। इसी न दौरान गांधी चौक की ओर से आ रहे न डंपर ने उसे अपनी चपेट में लेलिया। हादसा इतना भीषण था कि लव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्करमारने के बाद चालक डंपर लेकर भाग निकला। लोगों के पीछा करने पर चालक सोमनाथ मैदान के पासडंपर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया। पुलिस की ओर से डंपर के स्वामी से संपर्क कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

वहीं पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक हादसे से बाजार क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय व्यापारियों में गहरा आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। व्यापारियों ने आरोपी चालक की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर डंपर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। डंपर के स्वामी से संपर्क कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार प्रतीत होता है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। विमल प्रसाद, सीओ रानीखेत

घर से हंसते हुए निकला, लौटकर नहीं आया लव साह भोजन करने के बाद घर में परिजनों से सामान्य बातचीत करते हुए बाहर निकला था। उसने कहा था कि दोस्तों के फोन पर बाजार जा रहा हूं और थोड़ी देर में लौट आऊंगा। किसी को यह आभास नहीं था कि यह उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। देर रात जब हादसे की सूचना घर पहुंची तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार बेसुध हो जा रही है। माता-पिता गहरे सदमे में हैं और कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। घर में मातम पसरा है और हर आंख नम है। तीन साल का मासूम बेटा पिता को ढूंढता रहा।

लव के कंधों पर थी परिवार की पूरी जिम्मेदारी

लव का एक तीन वर्षीय बेटा है। परिवार की पूरी जिम्मेदारी लव के कंधों पर थी और वही घर की आर्थिक रीढ़ था। उसकी असमय मौत से परिवार पर गहरा मानसिक आघात पहुंचा है। अचानक आई इस त्रासदी ने परिवार को भविष्य की चिंताओं में झोंक दिया है। परिजन सदमे में हैं और हर कोई इस सवाल से जूझ रहा है कि अब परिवार की जिम्मेदारियां कैसे संभाली जाएंगी। घर में मातम का माहौल है।

Share This Article
Leave a comment