सुबह सुबह सीएम धामी यहाँ पहुँचे, जिप्सी में सवार होकर लिए नजारों के आनंद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार सुबह वन्यजीवों का दीदार करने कॉर्बेट भ्रमण पर गए। यहां के झिरना जोन में मुख्यमंत्री डे विजिट पर रहे।
सीएम सुबह रिसोर्ट से सीधे ढेला गेट पहुंचे। जहां से वह झिरना जोन जाने के लिए जिप्सी पर सवार हुए। सीएम के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने शुक्रवार सुबह इस जोन में जाने वाले पर्यटको को ढेला जोन भेजा गया।


