मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे दुबई, दिसंबर में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट को लेकर दुबई एवं अबूधाबी में निवेशकों से करेंगे मुलाकात
वही दुबई जाने से पहले सीएम धामी बोले । देवभूमि के आराध्य देवी-देवताओं के आशीष एवं देवतुल्य जनता के असीम स्नेह से एक बार फिर नई ऊर्जा के साथ “उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” के तहत अंतर्राष्ट्रीय उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से भेंट कर उन्हें उत्तराखण्ड में निवेश हेतु आमंत्रित करने के लिए दुबई प्रस्थान कर रहा हूं।
प्रधानमंत्री Narendra Modi के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के प्रयासों से आज उत्तराखण्ड निवेश का केंद्र बिंदु बन रहा है। भारतीय उद्योग समूहों के साथ ही विदेशों से भी उद्योगपति यहां निवेश करने आएंगे, जिससे रोजगार के अधिक अवसर सृजित होंगे और उत्तराखण्ड के विकास को अभूतपूर्व गति प्राप्त होगी।