कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने विधानसभा स्थित कार्यालय में मसूरी विधानसभा की सड़कों के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून मे विधानसभा स्थित कार्यालय में मसूरी विधानसभा की सड़कों के संदर्भ में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक ली
बैठक मे मंत्री ने मसूरी विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत कई दिनों से लम्बित सड़क निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि क्यारा-धनौल्टी मोटर मार्ग का निर्माण कार्य पूरा किया जाए इसके निर्माण से धनौल्टी की दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर तक कम हो जायेगी
साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अन्तर्गत पुल निर्माण और सहस्त्रधारा स्थिति बाईपास मार्ग के निर्माण से जाम की समस्या से आमजन को निजात मिल सकेगी। मंत्री ने कहा कि क्यारा-धनौल्टी मार्ग पर 04 किलोमीटर सड़क निर्माण का शिलान्यास 2019 में किया गया था जोकि त्रुटिवश टिहरी जनपद में विस्थापित हो गया है
जिसके समाधान के लिए अपर सचिव, पीडब्ल्यूडी को 15 दिनों के भीतर निस्तारण के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि स्वीकृत सड़क मार्गाें का शीघ्र ही शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा।