उक्रांद अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत ने किया जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली का दौरा
देहरादून दिनांक 19-10-2023 : उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत का जनपद रुद्रप्रयाग व चमोली का सघन दौरा रहा।
जिसमें कठैत नें कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कि सभी आगामी निकाय, पंचायत व लोकसभा चुनाव के लिए कमर कस दें। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए वार्ड व ग्राम स्तर तक अतिशीघ्र कार्य करना होगा। बूथ लेवल को पहली प्राथमिकता रहेगी। माननीय केंद्रीय अध्यक्ष नें इस अवसर पर मेरा बूथ-मेरा संकल्प के रूप में कार्य करना होगा, उन्होंने कहा कि स्वम् वो खुद अपने बूथ के प्रभारी रहेंगे इसी तरह से प्रत्येक पदाधिकारी को अपने अपने बूथ का प्रभारी होना होगा। यह संकल्प सभी को लेना होगा।
दिनांक 26-अक्टूबर -2023 से केंद्रीय अध्यक्ष का कुमाऊं मण्डल सघन दौरा प्रारम्भ होगा, जिसमें 26 से बागेश्वर,27 को धारचूला डीडीहाट, 28 अक्टूबर को पिथौरागढ़ और चम्पावत, 29 को ऊधम सिंह नगर,30 को नैनीताल व 31 को अल्मोड़ा रानीखेत में रहेगा।